पानीपत में कोरोना के 19 नए मामले, 15 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, देखें डिटेल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 10:49 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत के सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले में 19 केस पॉजिटिव मिले हैं और 15 केस डिस्चार्ज किए गए हैं। पॉजिटिव केसों में गंगापुरी रोड से एक, जवाहर नगर से एक, परूथी चौक से दो, सेक्टर 11 से एक, किशनपुरा से छ:, सेक्टर 12 से दो, सनौली से एक, संजय कॉलोनी से तीन, विराट नगर से एक, गीता कॉलोनी से एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 20 हजार 549 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 18 हजार 272 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। बुधवार को भी इनमें से 508 सैंपल भेजे गए हैं। बुधवार को 13 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 884 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 1408 केसों में 529 केस एक्टिव हो गए हैं, 860 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 19 मौतें हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static