कारोबार में साझेदारी के नाम पर स्कूल संचालक से ठगे 2.15 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 09:08 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : कारोबार में साझेदारी के नाम पर स्कूल संचालक को ठगने का मामला सामने आया है। स्कूल संचालक ने अपने परिचित पर ही 2.15 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त ओपी सिंह और सेक्टर-7 थाने में दी गई है। मुजैड़ी रोड स्थित फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के संचालक व सेक्टर-9 निवासी सुनील मान ने बताया कि 26 अक्तूबर 2017 को उन्होंने सीही गांव में अपने हिस्से की जमीन बेची थी।

इस बारे में उनके पुराने परिचितों को पता लग गया। उन्होंने उनसे अपने कारोबार में साझेदार बनाने के लिए कहा। इसकी एवज में उनसे 2.15 करोड़ रुपये ले लिए। कई महीने बाद उन्होंने आरोपितों से अपने रुपये मांगे तो उन्होंने पूरी रकम लाभांश सहित देने का वायदा किया। वायदे के अनुसार जनवरी 2020 तक भी उन्हें रकम नहीं दी गई। इसके बाद सेक्टर-9 में पंचायत की गई। इसमे आरोपितों ने पैसों की एवज में अपनी जमीन देने का वायदा किया लेकिन कुछ दिन बाद पता लगा कि उस जमीन का पट्टा आरोपितों ने किसी और के नाम किया हुआ है और एक कंपनी से ऋण भी लिया हुआ है। मई और जुलाई 2020 में हुई पंचायत में आरोपितों ने तीन चेक दे दिए जो बाउंस हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static