निर्माणाधीन शोरूम की शटरिंग के नीचे दबने से 2 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 07:54 AM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): गीता कालोनी में निर्माणाधीन शोरूम की शटरिंग गिरने से मिस्त्री व मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही चिकित्सकों की टीम, फायर ब्रिगेड व थाना शहर प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। राहत टीम द्वारा शटरिंग के नीचे दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गीता मंदिर रोड निर्माणाधीन नंदा प्लाईवुड वालों के 3 मंजिला शोरूम में बिना दीवार बनाए बीम बनाए गए थे। शुक्रवार दोपहर बाद पहली मंजिल पर लैंटर डालने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए लकड़ी की बल्ली बांधते हुए उन पर शटरिंग लगा दी गई। 

PunjabKesari,  Death, Shuttering, Workers

शटरिंग का वजन न सहन कर पाने के चलते इनमें से एक बल्ली टूटकर नीचे गिर गई। इस बल्ली के टूटते ही जब उस पर टिकी शटरिंग खिसकने लगी तो टूटी बल्ली को एक मिस्त्री व मजदूर मिलकर ठीक करने लग गए लेकिन स्थिति संभलने की बजाय उलटा पूरी की पूरी शटरिंग नीचे गिर गई। जिसके नीचे बल्ली को ठीक कर रहे मिस्त्री व मजदूर दब गए। सूचना पर थाना शहर प्रभारी विक्रांत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन मंगवाकर राहत व बचाव कार्य शुरू किए। नीचे दबे हुए मिस्त्री गोङ्क्षबद व मजदूर मन्नू को निकाला तो जांच में दोनों मृत मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस ने पूछताछ के लिए घटना स्थल से मिस्त्री आबिद निवासी कैराना, उत्तर प्रदेश तथा ठेकेदार आसू निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया है। 

PunjabKesari,  Death, Shuttering, Workers
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static