इलाज में लापरवाही बरतने पर फोर्टिस अस्पताल के 2 डॉक्टर गिरफ्तार(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 11:29 AM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): फोर्टिस अस्पताल और इलाज में लापरवाही का चोली-दामन का साथ हो गया है। इलाज में लापरवाही बरतने पर पुलिस ने गुरुग्राम फोर्टिस अस्पताल के दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। एसआईटी ने सीमा घई की मौत मामले में कार्डियोलॉजी कंसलटेंट डॉक्टर एस.एस. मूर्ति और मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वज्जा नागार्जुन को अरेस्ट किया है। मेडिकल नेगलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्होंने हार्ट अटैक पेशेंट को गोली नहीं दी, जिसके कारण उनकी मौत हुई।

उल्लेखनीय है कि मई, 2017 में सीमा घई को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद परिवार वाले उन्हें फोर्टिस अस्पताल लेकर आए थे। वहां पर डॉक्टरों ने की लापरवाही के चलते दर्द से तड़प रही सीमा घई का समय पर इलाज ही शुरु नहीं किया गया जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। सीमा के परिजनों ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल नेगलिजेंस बोर्ड को शिकायत दी। बोर्ड ने मामले में जांच कराई जिसमें घई की मौत में अस्पताल के दो डॉक्टर डॉ. एसएस मूर्ति और डॉ. वी नागार्जुन  की लापरवाही सामने आई। इतना ही नहीं मरीज की मेडिकल रिपोर्ट को भी ठीक तरीके से नहीं देखा गया। बोर्ड की रिपोर्ट के बाद सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में दोनों डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। जिसके बाद आज इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static