सोनीपत में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर...दर्दनाक सड़क हादसे में 2 मजदूरों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 03:18 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
शादीशुदा थे दोनों
बताया जा रहा है कि करनाल के रहने वाले यशपाल और बलविंदर सोनीपत के गांव बड़वासनी में मजदूरी का काम करते थे। रोजाना की तरह वह आज भी मजदूरी का काम कर रहे थे। उसी दौरान लेंटर का काम पूरा होने के बाद वह चाय बनाने के लिए सड़क पर पैदल दूध लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन पीछे से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि जसपाल और बलविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। यह दोनों शादीशुदा थे और रोजी रोटी कमाने के लिए यहां पर मजदूरी करते थे। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)