गुरुग्राम में बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, फिर आई शामत, दोनों पर दर्ज हैं 78 केस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 06:41 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः मंगलवार को गुरुग्राम में पुलिस की अंतरराज्यीय गिरोह के 2 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक कार, दो पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, 9 खाली कारतूस, दो पेचकस, एक रॉड और चोरी किए हुए लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण किए बरामद किए हैं। 

बदमाशों की पुलिस कंट्रोल रूम में मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम में बीती रात को सूचना मिली कि एक होंडा सिटी कार में सवार व्यक्ति गुरुग्राम में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में धर्मपुर नाका लगाया। बदमाशों ने पुलिस नाके पर बैरिकेड को टक्कर मारी और फायरिंग की। पुलिस ने जबावी कार्रवाई की और दोनों बदमाशों पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तंजीर आलम और रणवीर सोनी के रूप में हुई है। 

दोनों बदमाशों पर 78 केस दर्ज

पुलिस ने दोनों को घायल हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि रंजीत सोनी के खिलाफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, थानेसर में चोरी, लूट के कुल 53 केस दर्ज हैं। इसी तरह तंजीर पर चोरी, लूट, शस्त्र अधिनियम के 25 केस दिल्ली में दर्ज हैं। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मुठभेड़ के बाद 2 बदमाश किए गिरफ्तार: ACP

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 2 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों बदमाशों पर 78 केस दर्ज है। एसीपी ने कहा कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static