BJP leader Murder Case: भाजपा नेता की हत्या के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, होले के दिन उतारा था मौत के घाट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 03:47 PM (IST)

गोहाना(सुनील): होली के अवसर पर हरियाणा के सोनीपत जिले में भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा को रात करीब 9 बजे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस संबंध में पुलिस ने 1 आरोपी पुलिस को गिरफ्तार किया था।   आरोपी मोनू ने  रिमांड में बड़े खुलासे किए है, जिसके आधार पर अब पुलिस ने 2 ओर लोगों को अरेस्ट किया है। 

   
बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा ने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। वे करीब रात को 9 बजे घर पहुंचे इस दौरान पड़ोसी ने उन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। इस दौरान बीजेपी नेता जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गए लेकिन तीन राउंड फायरिंग के कारण उनकी जान चली गई। 


आरोप है कि कुछ दिन पहले बीजेपी नेता को पड़ोसी ने जमीन पर कदम नहीं रखने की चेतावनी भी दी थी।  बीजेपी नेता आरोपी की बुआ से यह जमीन खरीदी थी। इसको लेकर बीजेपी नेता की कई बार कहासुनी हुई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static