रेवाड़ी में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों को बदमाशों ने मारी 8 गोलियां

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 02:47 PM (IST)

रेवाड़ीः हरियाणा में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आए दिन फायरिंग कर कानून व्यवस्था को सरेआम चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला  शहर के पटौदी रोड स्थित ITI का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे ऑफिस के अंदर बैठे 2 लोगों को 8 गोलियां लगी हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक घायल को ट्रॉमा सेंटर तो दूसरे को शहर के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक का नाम योगेश है। वह रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ का रहने वाला है। वहीं, दूसरे व्यक्ति का नाम रविंद्र है, जो साल्हावास का निवासी बताया जा रहा है। योगेश के शरीर में 6 तो रविंद्र को 2 गोलियां लगी है।

सूचना मिलने के बाद DSP पवन कुमार, CIA-1 प्रभारी सुमेर सिंह और सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static