थाने में महिला बंदी की मौत का मामला : जेल भेजी गईं 2 महिला कॉन्स्टेबल, SPO से रिमांड में होगी पूछताछ

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 04:15 PM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव) : महिलाओं की सुरक्षा व समस्या को बेहतर ढंग से समझने के लिए महिला थानों का संचालन किया गया था, लेकिन अब वही महिलाएं महिलाओं पर ही अत्याचार करने में अव्वल नजर आ रही हैं। नारनौल पुलिस थाने में हुई एक घटना इसका प्रमाण है। दरअसल, महिला पुलिस थाने में एक महिला बंदी की मौत के मामले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला थाना की निलंबित एसएचओ ने अपने ही थाने की दो महिला पुलिसकर्मियों व एक पुरुष एसपीओ के विरुद्ध बंदी महिला से मार पीट कर हत्या करने का नारनौल शहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इसी मामले में पुलिस ने नारनौल महिला थाने की दो महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं पुरुष पुलिसकर्मी को रिमांड पर लिया है। पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला बंदी पर आरोप थे कि उन्होंने महेंद्रगढ़ जिले के ही गांव ढाना निवासी एक दुकानदार से 50 हजार रुपये का धोखे से ट्रांजैक्शन कर लिया। उक्त मामले में कनीना थाने में मृतक बंदी महिला व उनके एक साथी पर मुकदमा दर्ज था। इसी मामले में कनीना थाने ने महिला व उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार कर नारनौल महिला थाने में रात को सौंप दिया था। महिला थाने की कॉन्स्टेबल मुनेश व प्रियंका व एक महिपाल नाम के पुलिसकर्मी ने रात में महिला के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। जैसे ही सुबह पुलिस विभाग के बड़े अफसरों को पूरी घटना का पता चला तो सभी के हाथ पांव फूल गए। महिला का बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया, साथ ही ज्यूडीसरी इंक्वायरी भी विभाग की सिफारिश पर शुरू हुई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static