इंसानियत आज भी जिंदा: खतरनाक जहरीले सांप की जान बचा रहे 2 युवक, देखें VIDEO
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 10:07 AM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : आज वह दौर है जिसमें इंसान इंसान की मदद करने से कतराता है लेकिन अंबाला से इंसानियत को जीवित करने वाली एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें दो नौजवान अपनी जान पर खेल के कोबरा सांप का इलाज करते दिखाई दे रहे है। इस दौरान सांप ने उन्हें काटने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हार नही मानी और सांप का इलाज किया।
बता दें कि सांप एक ऐसा जहरीला जीव है जिसे देखते ही आम जन डर जाता है और उससे दूर भागने लग जाता है। कई बार लोग इस डर से सांप पर हमला भी कर देते है, जिससे वह घायल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला अंबाला से सामने आया है जहां जख्मी सांप का अपनी जान पर खेल कर इलाज करते दो नौजवान दिखाई दे रहे है। इनमें से एक भरत तो दूसरा आरके स्नेक मैन है।
दरसल एक कोबरा सांप जख्मी हालत में बलदेव नगर के नजदीक मिला था, जिसे स्नैक मैन ने रेस्क्यू कर लिया और कल उसका इलाज किया गया। कोबरा का इलाज करना उन दोनों के लिए आसान नहीं था। इलाज के दौरान कोबरे ने स्नेक मैन को डसने की कोशिश भी की। उसके बावजूद वे दोनों रुके नहीं और सांप का इलाज किया। अभी सांप की स्तिथि पहले से ठीक है, लेकिन रोजाना उसका इलाज चल रहा है। जब ये पूर्ण तरीके से ठीक हो जाएगा तो उसे उचित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)