फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी में आए युवक, साढ़े 14 हजार का डीजल भरवाकर हो गए फुर्र
punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 03:26 PM (IST)

सोनीपत (संजीव दीक्षित): देश सहित हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी है। लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, जिसका सीधा असर लोगों के बजट पर पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का असर भी अब दिखना शुरु हो गया है। सोनीपत में दो युवक फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी में पेट्रोल पंप पर पहुंचे, यहां उन्होंने गाड़ी और दो केन में साढ़े 14 हजार का डीजल डलवाया और फिर फरार हो गए।
यह वारदात मुरथल स्थित हरियाणा एग्रो कंपनी के पेट्रोल पंप पर हुई। यहां दो युवकों ने डीजल डलवाने के बाद पैसे देने के बजाय गाड़ी भगा ले गए। इस पर जब गाड़ी के नंबर की जांच की गई तो वह नंबर फर्जी मिला। इसकी शिकायत मिलने के बाद मुरथल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)