रोहतक में 2 युवकों पर तेजधार हथियार से हमला, एक की मौत, 1 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 01:40 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले की सैनिक कॉलोनी में दो युवकों पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है जिनमें से एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल युवक का इलाज पीजीआई में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक रणजीत बिहार का रहने वाला था और नट बोल्ट की कंपनी में लेबर का काम करता था। मृतक के साथ दो और साथी अपने घर जा रहे थे। थोड़ी दूरी पर ही तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)