किसान नेताओं की गिरफ्तारियां को लेकर प्रशासन अर्लट, पुलिस फोर्स की 20 कंपनियां तैनात

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 09:58 AM (IST)

टोहाना(सुशील): संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं द्वारा टोहाना में गिरफ्तारियां देने की कॉल को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है । प्रशासन द्वारा इसको लेकर तैयारियां की जा चुकी है ।यह जानकारी जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने दी। 

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि टोहाना में पुलिस फोर्स की 20 कंपनियां तैनात की गई जिसमें दो कंपनियां रेपिड एक्शन फोर्स शामिल है। उन्होंने कहा कि किसी को भी शहर की शांति भंग करने नहीं दी जाएगी । किसान नेताओं ने भी कहा है कि किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि टोहाना में विधायक देवेंद्र सिंह बबली व किसानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर थाना में दो तथा सदर थाना में एक केस दर्ज किया गया हैं जिसमें किसानों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है । कुछ किसानों को जेल भी भेजा गया है। गिरफ़्तारियों व छापेमारी के के विरोध में टोहाना की रेलवे रोड स्थित नई अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह व योगेंद्र यादव द्वारा जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद सिटी थाने का घेराव करने के बाद गिरफ्तारियां दी जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static