मुसीबत में फसने का हवाला देकर लगाई 20 हजार रुपए की चपत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 02:03 PM (IST)

भिवानी : गांव फरटिया केहर गांव नौरंगाबाद निवासी एक व्यक्ति के खाता से धोखाधड़ी कर पेटीएम एप द्वारा हजारों रुपए निकाल लिए। उसने घटना की शिकायत लोहारु थाना पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी कर पैसे चोरी करने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। गांव फरटिया केहर निवासी सोमबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लोहारु के पंजाब नेशनल बैंक में उसका खाता है। वह पेटीएम यूज करता हैं।

उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। उसने कॉल करने का नाम पूछा तो उसके बताया कि हिसार से संदीप शर्मा बोल रहा है। इसके बाद उसने कहा कि कह मुसीबत में फस गया है। आप पेटीएम करो।उसने उसको दो बार करके 20,000 रुपए पेटीएम कर दिए। इसके बाद उसने उसे तीसरी बार 10,000 रुपए और पेटीएम करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static