नहर टूटने से 200 एकड़ फसल जलमग्न, किसानों का पांचवे दिन भी धरना जारी

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 08:14 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र सरदाना): शहर के मिठनपुरा माइनर पर नहर टूटने से किसानों का 200 एकड़ सरसों का फसल जलमग्न हो गया है। जिसे लेकर किसान पांच दिनों से धरने पर बैठे है। उनका कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनका फसल बर्बाद हो रहा है। उन्होंने समय पर नहर की सफाई नहीं करवाई,जिससे नदी का पानी छोडे जाने पर नहर टूट गई और फसले डुब गई है, लेकिन आज पांचवे दिन भी कोई अधिकारी किसानों का सुध लेने नहीं गया है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले 24 अक्टूबर को पानी का बहाव तेज नहर में सफाई न होने की वजह से टूट गया था। जो कि किसानो ने अगले दिन सुबह सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सहयोग कर टूटी नहर के तटबन्ध को पाटा था और विभाग के अधिकारियों को किसानों ने नहर की सफाई करने के लिए निवेदन किया था, ताकि नहर सफाई के अभाव में बार बार न टूट सके। जिस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा था कि नहर को बांधने के तुरंत बाद सबसे पहले नहर की सफाई की जाएगी उसके बाद ही  नहर में पानी छोड़ा जाएगा, लेकिन नहर को बांधने के कुछ ही घंटों बाद पानी छोड़ दिया गया, जिसके चलते नहर की सफाई नहीं हो पाई जिसके चलते यह कर्मशाना माइनर बीते रविवार शाम 13 नवंबर को देर शाम लगभग 6:00 बजे अचानक टूट गई। जिससे लगभग 200 एकड़ सरसों व गेहूं की फसल जलमग्न हो गई।

जिसके बाद किसानों की मेहनत पर नहरी विभाग के अधिकारियों की गलती की वजह से फिर से तीसरी बार लगातार पानी फिर गया। जिससे किसानों का गुस्सा  सातवें आसमान पर हो गया। इस प्रकार आज पांचवें दिन भी जहां एक तरफ  सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर की सफाई करवा रहे हैं। वहीं किसान भी अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए धरने पर बैठे हैं। इस  मौके पर किसान बलवीर ,अमर सिंह, धर्मपाल, राजेश नवनिर्वाचित सरपंच के पिता मेघाराम सोलंकी,मेहरचंद, अनिल कुमार कुलदीप मुंदलिया सहित किसान धरना पर बैठे रहे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static