कोरोना से जंग: होम आइसोलेट मरीजों की देखभाल में जुटे 200 छात्र
punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 12:05 PM (IST)

करनाल: कोविड-19 में घर पर आइसोलेट मरीजों की देखभाल 200 एमबीबीएस छात्रों को सौंपी गई है। करनाल जिले की यह पहल पूरे देश में अनुकरणीय रहेगी। इस पहल से मरीजों को समय पर दवाई, स्वास्थ्य जांच व जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन मिल सकेगी। डाक्टर मरीजों से प्रतिदिन दो बार फोन के माध्यम से जानकारी लेंगे और मरीज का स्वास्थ्य बिगड़ने पर कोविड अस्पताल में समय रहते दाखिल करवाएंगे।
घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए अब तक 1000 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। 150 संस्थाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केस बढ़े हैं। इन क्षेत्रों में विभिन्न विभागों की आठ हजार टीमें प्रारंभिक जांच करेगी। प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा होने के कारण ग्रामीण मरीजों के लिए सीएचसी में कम से कम 20 ऑक्सीजन बेड लगाने की योजना है। असंध सीएचसी से शुरूआत की गई है। एक-दो दिन में जिले की अन्य सात सीएचसी में भी प्रबंध कर दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)