टोहाना में शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा, 23 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:43 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) :टोहाना में बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा हो गया। उपमंडल के गांव समैन और ललोदा रोड पर किसानों की 23 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

बता दें दोपहर के समय अचानक बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग को भी तुरंत सूचित किया गया। नगर परिषद से 2, उकलाना से 1 और धारसूल से 1 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में 3 किसानों को भारी नुकसान हुआ। किसान सतीश की साढ़े 8 एकड़, सुरेंद्र की 9 एकड़ और सत्यवान की 6 एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गई। करीब 500 से अधिक ग्रामीणों ने एकजुट होकर पानी डालकर आग बुझाने में मदद की।

सरकार से किसान कर रहे मुआवजे की मांग 

किसानों का कहना है कि गांव में 232 केवी का बिजलीघर है। यहां से नागला के 33 केवी बिजलीघर तक जाने वाली लाइन में अक्सर स्पार्किंग होती है। इस समस्या से विभाग को कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब किसान प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static