जींद में 23 हजार 585 विद्यार्थियों को मिले टैबलेट

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 04:32 PM (IST)

जींद : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों व उनको पढ़ाने वाले शिक्षकों को वीरवार को टैबलेट दिए गए । जींद में 23 हजार 585 टैबलेट पहुंचे हैं। विद्यार्थियों को डिजीटल आनलाइन शिक्षा का लाभ मिलेगा। इसका मूल उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना है, जो टैबलेट खरीदने में असमर्थ हैं। वहीं विद्यार्थियों पर बैग का बोझ भी नहीं रहेगा।

टैबलेट में विद्यार्थियों की किताबों के विषयों की पीडीएफ रहेगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को हर रोज दो जीबी डाटा दिया जाएगा, जिसके माध्यम से विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। यह टैबलेट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। इसके अलावा जो शिक्षक इन कक्षाओं को पढ़ाते हैं, उन्हें भी टैबलेट दिए जाएंगे, जिससे शिक्षक विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाई के दौरान आने वाले परेशानी का समाधान कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static