लोस चुनाव की ऑब्जर्वर टीम ने कार से बरामद किए 25 लाख नगद

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2019 - 11:46 AM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): लोकसभा चुनाव की ऑब्जर्वर टीम नम्बर 3 ने चेकिंग के दौरान तहसील रोड पर एक कार में से करीब 25 लाख रुपए बरामद किये हैं।

दरअसल, ड्यूटी मजिस्ट्रेट की टीम नाका लगाकर शराब, रुपए और अवैध हथियारों की चेकिंग के लिए वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच एक कार चालक टीम देखकर घबरा गया टीम ने जब कार की तलाशी ली तो लाखों रुपए की रकम बरामद हुई। मौके पर नायब तहसीलदार कृष्ण और इनकम टैक्स अधिकारियों को बुलाया गया।

PunjabKesari, hr

बताया जा रहा है कि देसराज कालोनी में फैक्ट्री मालिक का पुत्र व्यापारियों से पैसे लेकर फैक्ट्री जा रहा था कि टीम के हत्थे चढ़ गया। इनकम टैक्स के अधिकारिओं ने रुपए पुलिस स्टेशन में भिजवा दिए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी है। टीमें जांच कर रही है कि इतनी रकम को किस काम के लिए ले जाया जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static