पृथला हलके के 25 सरपंचों सहित कई प्रतिनिधियों ने डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला से की मुलाकात
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 11:15 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): शनिवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के करीब 25 नवनिर्वाचित सरपंचों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में जीएसटी जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद सरपंच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले और ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर उनका आभार प्रकट किया। दुष्यंत चौटाला ने सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि वे सबसे पहले गांव की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करें, जिन गांवों को जो भी जरूरी कार्य करवाने हो उन्हें ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से प्रमुखता के साथ सरकार तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इसी तरह गांवों में खुलने वाली डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर भी सभी पंचायतें प्राथमिकता के साथ अपनी मांग भिजवाएं ताकि लाइब्रेरी बनने से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल सके।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलने वाले सरपंचों में मुख्य रूप से पन्हेडा कलां गांव के धर्मबीर, नारियाला के रामकुमार, हीरापुर के कमल शर्मा, नरहावली के अनिल कुमार, छपरौला के राम सिंह तेवतिया, दुधौला के सुनील खुटेला, माहौला के मोहन सिंह, बघोला के पंडित तुलाराम, मंडकौला के ललित कौशिक, जवआं के विष्णु मलिक, जल्हाका के राजिद्र कुमार, सहराला के संजय डिंडे, छायसा पंचायती झुग्गी के हरपाल सिंह, अटाली के नफे सिंह, बरखेड़ा के विवेक सैनी, सीकरी के विवेक छौक्कर, मौजपुर के ताल सिंह, गोपीखेड़ा के दलबीर डागर, हरफाली के करण, दाधोता के राम किशन, लधियापुर के सर्फु, पन्हेड़ा के जेपी शर्मा आदि शामिल थे। इस दौरान गुरुग्राम से कई जेजेपी समर्थित पार्षदों सहित अन्यों प्रतिनिधियों ने भी डिप्टी सीएम से मुलाकात की। इनमें वार्ड तीन के पार्षद भगवान मेहरा, वार्ड नंबर नौ की पार्षद दीपाली चौधरी के पिता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपचंद, वार्ड नंबर छह के पार्षद नवीन जून व पटौदी हलके में वार्ड नंबर 22 से पथरौली गांव निवासी ब्लॉक समिति सदस्य रणवीर, पलवल जिले के गांव रीबड़ के सरपंच विरेंद्र, रेवाड़ी के गांव मालपुरा के सरपंच योगेश, गांव गढ़ी महेश्वरी के सरपंच जसबीर आदि शामिल थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Ashadha मास के शुरू होते ही सो जाते हैं सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु! ना कराएं शादी जैसे शुभ कार्य

Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

आखिर क्यों कहते हैं भगवान विष्णु को नारायण? पौराणिक कथा सुन रह जाएंगे हैरान

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

मनी एक्सचेंजरों की दुकान से लाखों की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, नकदी बरामद