पानीपत से रेवाड़ी-अलवर बॉर्डर पर पहुंचे 27 लोग, सीमा सील की खुली पोल

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 09:23 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंन्द्र) : कोरोना वायरस के खतरे से अंजान राजस्थान के अलवर का यह परिवार रोज़गार के लिए हरियाणा के पानीपत गया हुआ था। लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद रोज़गार मिलना तो दूर दो वक्त का खाना भी नशीब नहीं हुआ। अलवर जिले के परिवार में 10 महिलाओं के साथ 8 मासूम बच्चे भी भूख-प्यास से जंग लड़ रहे है। इस परिवार के 9 पुरुष भी है। इन सभी 27 लोगों को लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिला तो इनके सामने रोटी का संकट गहराने लगा। इस लिए परिवार के सभी लोग बाइकों पर सवार होकर हरियाणा के पानीपत से चल दिए।

इन्होंने बताया कि खाना नहीं मिलने की वजह से वह अपने घर अलवर लौटना चाहते है ताकि कोरोना वायरस से वह अपने आपको व अपने घरों में सुरक्षित रह सकें। रेवाड़ी से लगती अलवर जिले की सीमा पर यह लोग पहुंचे तो उन्हें राजस्थान पुलिस ने बॉर्डर पर रोक लिया। सभी की जांच पड़ताल की गई और उनकी पूरी डिटेल लेने के बाद उन्हें आगे के लिए भेज दिया गया। अब सवाल यह उठता है कि जब कोरोना वायरस के आतंक के चलते देश-प्रदेश की सीमाओं को सील गया गया है। यहां तक कि हरियाणा के हर जिले की सीमा को सील कर जिले से बाहर से आने-जाने वाले लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाई जाने के बाद आख़िर 27 लोगों की यह भीड़ पानीपत से रेवाड़ी के अंतिम छोर राजस्थान की सीमा तक कैसे पहुंची यह तो हरियाणा पुलिस ही जाने?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static