Haryana Top10 : हरियाणा के 28 लाख बुजुर्ग मुफ्त में कर सकेंगे तीर्थयात्रा, जल्द शुरू होगी ये योजना, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 10:33 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पांच दिसंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में मुफ्त तीर्थयात्रा योजना को धरातल पर उतारेंगे,जिसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसका पोर्टल बनकर तैयार हो चुका है। सीएमओ द्वारा शुक्रवार को सीएम मुफ्त तीर्थयात्रा योजना के पोर्टल का ट्रायल भी लिया गया है। पोर्टल पांच दिसंबर को लॉन्च होगा। इसके तुरंत बाद वे बुजुर्ग तीथयात्रा के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है। परिवार पहचान-पत्र में डेटा के हिसाब से 28 लाख के लगभग बुजुर्ग तीर्थयात्रा के पात्र होंगे। तीर्थयात्रियों के साथ सरकार वॉलंटियर भी भेजेगी, ताकि उनकी देखरेख हो सके।

राजस्थान चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, निभाएंगे यह अहम किरदार

पांच राज्यों के चुनाव खत्म हो गए और 3 दिसंबर को चार राज्यों के नतीजे आने हैं। नतीजों से पहले कांग्रेस ने सभी राज्यों में ऑब्जर्वर लगाए हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पार्टी ने राजस्थान का ऑब्जर्वर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। 

SKM ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा; 11 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति और गृह सचिव के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

मोदी सरकार ने भले ही कृषि कानून वापस ले लिया हो, लेकिल किसान सरकार के रवैये से अभी खुश नहीं हैं। सरकार द्वारा उनकी मांगें ना पूरी होने पर किसान एकबार फिर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।

HTET परीक्षा : पल-पल की होगी मॉनिटरिंग, बोर्ड मुख्यालय पर बनाया हाईटेक सेंटर

हरियाणा के भिवानी में शनिवार और रविवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। 

अंबाला: ट्रेन की चपेट में आने से युवक-युवती की मौत, मौके से मिल़े दो टूटे मोबाइल

हरियाणा के अंबाला में ट्रेन की चपेट में आने से युवक व युवती की मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात लगभग 11.30 बजे अंबाला कैंट और दुखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।  सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।

हरियाणा में ACB का बड़ा एक्शन, हैफेड के GM समेत 3 अफसर साढ़े लाख की रिश्वत लेते किए गिरफ्तार (VIDEO)

एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसे हुए हैं। इस बार एसीबी ने करनाल में बड़े भ्रष्टाचारियों को गिरफ्त में लिया है।

संगठन को लेकर फिर आमने-सामने हुए हुड्डा और किरण गुट, AICC कोऑर्डिनेटर की मौजूदगी में हुई जुबानी जंग(VIDEO)

मंडलम व सेक्टर गठन को लेकर दादरी पहुंचे एआईसीसी कोऑर्डिनेटर व भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के प्रभारी हंसमुख चौधरी के सामने कांग्रेसियों में जमकर बहस हुई। इस दौरान हुड्‌डा व किरण गुट के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के सामने एक दूसरे का नीचा दिखाने का प्रयास किया और काफी बहस भी हुई। 

सरकारी स्कूलों को लेकर संदीप पाठक ने हरियाणा सरकार को घेरा, कहा- भाजपा के लिए पढ़ाई-लिखाई जरूरी नहीं

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने हरियाणा में जर्जर होते स्कूलों और बद्तर शिक्षा व्यवस्था को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के लिए बच्चों की पढ़ाई लिखाई जरूरी नहीं है।

फतेहाबाद के स्कूल में हथियारबंद बदमाशों के घुसने पर तंवर ने सरकार को घेरा, बोले - हरियाणा में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला

आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने शनिवार को फतेहाबाद जिले के रतिया के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7-8 हथियारबंद युवकों के घुसने को लेकर हरियाणा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। 

जेई पर चला यमुनानगर नगर निगम मेयर का चाबुक, काम में लापरवाही बरतने पर किया सस्पेंड

नगर निगम का सीधा-सीधा सरोकार आम लोगों के साथ रहता है, क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों से जुड़े काम के लिए लोगों को नगर निगम में जाना पड़ता है। 

किशोरी को बंधक बनाकर किया रेप, आरोपी की मां पर भी सहयोग देने का आरोप

पटौदी एरिया में युवक द्वारा अपनी मां के सहयोग से किशोरी को बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो-6 के तहत केस दर्ज कर लिय और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static