हरियाणा में अत्याधुनिक रूप से बनेंगे 29 पुलिस थाने

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 09:49 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने कहा है कि हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन विभिन्न स्थानों और पुलिस लाइनों में 114 करोड़ 34 लाख की लागत से 29 पुलिस थानों के साथ-साथ पुलिसबल के लिए अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। इन पुलिस स्टेशनों के निर्माण से कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल के साथ-साथ आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा सकेंगी जिससे जवान आधिकारिक कत्र्तव्यों का निर्वहन और अधिक बेहतर ढंग से कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि 62 करोड़ 52 लाख की लागत से पुलिस स्टेशनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि निगम की ओर से हॉस्टल और बैरकों के निर्माण पर 51 करोड 82 लाख खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि पुलिस के बुनियादी ढांचे के उन्नयन से आमजन के सक्रिय सहयोग के साथ प्रदेश की जनता और संपत्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित करनेे में मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस देशभर में सबसे बेहतर पुलिस बल के रूप में उभर कर सामने आई है।

Deepak Paul

Related News

हरियाणा के हर पुलिस थाने में CCTV लगाने का प्रोजेक्ट हुआ पूरा, शिकायतों पर पंचकूला से होगा डबल एक्शन

"गोल्डी के खिलाफ दर्ज हैं 29 आपराधिक मामले", DCP हिमाद्री ने कहा- राजनीतिक काफिले में नहीं था खेड़ी

हरियाणा चुनाव के पहले अचानक लापता हुआ इनेलो-बसपा का कैंडिडेट, तलाश में जुटी पुलिस

विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में पुलिस व एक्साइज, जांचे शराब के गोदाम.. अवैध रूप से शराब बिक्री होने का अंदेशा

हरियाणा में गली में खेल रहे थे दोनों 2 बच्चे अचानक लापता, सीसीटीवी को खंगाल रही पुलिस

हरियाणा में आचार संहिता के दौरान 10 लाख की जब्ती, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी

हरियाणा में चुनावों के बीच गैंगवार ने उड़ाई पुलिस की नींद, रोहतक ट्रिपल मर्डर मामले से बड़े गैंगस्टरों का जुड़ा नाम

अभय चौटाला का दावा न भाजपा न कांग्रेस की, अबकी बार हरियाणा में इनोलो-बसपा-हलोपा की बनेगी सरकार

हरियाणा में अरविंद केजरीवाल करेंगे चुनाव प्रचार, बनाई जा रही रणनीति: डॉ. सुशील गुप्ता

Haryana Assembly Election: हरियाणा में AAP और कांग्रेस का गठबंधन टूटने की कगार पर, नहीं बन पा रही सहमति