घर में घुसकर चाचा-भतीजे पर हमला करने वाले 3 आरोपी काबू, हमले में नौजवान की हुई थी मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 08:23 PM (IST)

गोहाना(सुनील) : शहर की आर्य नगर कालोनी में घर में घुसकर चाचा और भतीजे पर तेजधार हथियार से हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल 22 जनवरी की रात तीन आरोपियों ने रविंद्र और उसके चाचा पर उनके घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया था। इस हमले में रविंद्र की मौत हो गई थी, जबकि उसका चाचा घायल हो गया था। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर थी। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
हत्या का कारण जानने के लिए पूछताछ करेगी पुलिस
सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि 22 जनवरी की आधी रात करीब डेढ़ बजे कुछ अज्ञात लोगों ने आर्य नगर में रहने वाले रविंद्र और उसके चाचा पर चाकुओं से हमला कर दिया था। इस हमले में रविंद्र की मौत हो गई थी, जबकि उसका चाचा घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस हत्या में पुलिस ने गांव बुटाना के रहने वाले रोहित, परवीन और भंडारी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन की रिमांड के दौरान आरोपियों के हत्या करने के कारणों को लेकर पूछताछ की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अमेरिका ने भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों के हमले की निंदा की, कहा- हिंसा "कभी स्वीकार्य नहीं"

Recommended News

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न

Ram Navami: कल मनाई जाएगी राम नवमी, सुख-सम्पत्ति प्रदान करने वाले ‘भगवान श्री राम’

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा