लोहे के सरिए चोरी करने के मामले में 3 आरोपी काबू, वारदात में इस्तेमाल बाइक की बरामद
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 10:56 AM (IST)

जींद : जींद से होकर गुजर रहे दिल्ली-जम्मू कटरा नेशनल हाईवे की साइट पर रजाना कलां गांव के पास निर्माणाधीन पुल से लोहे के सरिए चोरी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है।
शिकायतकर्ता सुमित ने बताया था कि वह दिल्ली कटरा हाइवे पर पुल बनाने का ठेका लेता है। उसने रजाना कलां गांव के पास पुल बनाने का ठेका लिया हुआ था। 23 मार्च की रात को अज्ञात लोगों ने वहां से सरिया चोरी कर लिया। घटना की जानकारी अगले दिन उस समय लगी जब वह साइट पर पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस जांच में बुढ़ाखेड़ा निवासी अंकित, पवन व राहुल का नाम सामने आने पर काबू किया। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया सरिया व वारदात के समय इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)