कंबाइन से निकली चिंगारी ने लगा दी आग, 3 एकड़ गेहूं जलकर राख
punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 06:15 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना): खंड के गांव मिठी सुरेरा में राजेश झोरड़ किसान के खेत में कंबाइन से निकली चिंगारी से लगभग 3 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई। फसल में आग लगते ही दमकल विभाग को सुचित किया गया, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों के सहयोग औक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू न पाया जाता तो एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता। चूंकि क्षेत्र के लगभग सभी खेतों में गेहूं की फसल पककर कटाई के लिए तैयार हो चुकी है और इस समय गेहूं का भूसा बारूद जैसा काम करता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)