पानीपत में 3 कोरोना पीड़ितों की मौत, 7 नए केस मिले

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 09:59 AM (IST)

पानीपत: पानीपत में दो दिन बाद कल कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई, जबकि सात नए संक्रमित मिले हैं। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला है। तीनों की आयु 50 साल से अधिक है। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि गांव अद्यमी निवासी 78 साल की महिला 24 मई को सिविल अस्पताल में भर्ती हुई थी। रैपिड एंटीजन किट सैंपल में रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। सात जून को मरीज ने दम तोड़ दिया। बाबरपुर मंडी निवासी 57 साल के पुरुष की निजी अस्पताल में मुत्यु हुई है।

रोशन महल वासी 51 साल के पुरुष सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में भर्ती थे। छह जून को उपचार के दौरान मौत हो गई। ददलाना, सेक्टर-40, सुखदेव नगर, गांव जलालपुर, मांडी, हलदाना और राजाखेड़ी में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं।

सिविल सर्जन के मुताबिक अब तक मिले 30 हजार 940 पाजिटिव में से 30 हजार 94 रिकवर हो चुके हैं। 15 मरीज लापता और 250 एक्टिव हैं। अभी तक 581 मरीज दम तोड़ चुके हैं। आठ मौत ऐसी हैं, जो दूसरे जिलों या राज्यों में हुईं, उनको भी पानीपत की सूची में जोड़ा गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static