मुठभेड़ के बाद अवैध हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 12:16 PM (IST)

झज्जर : झज्जर पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना पर मुठभेड़ के बाद आपराधिक गिरोह के सरगना सहित अवैध असले के साथ 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अपराध जांच शाखा की टीम ने तीनों को थाना आसौदा क्षेत्र से काबू किया है। डी.एस.पी. रणबीर सिंह ने बताया कि सी.आई.ए. प्रभारी झज्जर उप-निरीक्षक आजाद सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि गांव आसौदा निवासी धर्मेंद्र की हत्या व अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल रहे मुख्याारोपी अश्वनी अपने 2 साथियों के साथ मिलकर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर सी.आई.ए. झज्जर की टीम द्वारा छारा बाईपास बहादुरगढ़ रोड पर नाकेबंदी एक बाइक पर बैठे 3 युवकों को रुकवाया तो मोटरसाइकिल पर बैठे एक युवक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बदमाशों को काबू किया। आरोपियों की पहचान अश्वनी पुत्र जोङ्क्षगदर सिंह व दीपांशु पुत्र सतबीर सिंह दोनों निवासी गांव आसौदा टोडरान तथा तुषार उर्फ कालू पुत्र जसबीर सिंह  निवासी गांव आसौदा सिवान जिला झज्जर के तौर पर हुई। आरोपियों के पास से 5 देसी पिस्तौल व 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static