सड़क दुर्घटना में जीजा-साला सहित 3 की मौत, एक गम्भीर रुप से घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 10:59 AM (IST)

रतिया (झंडई) : मंगलवार देर रात्रि 09:20 पर रतिया- फतेहाबाद रोड पर स्थित गांव हमजापुर ढाणी के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में जीजा-साला सहित 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना उस समय घटी जब उक्त चारों परिवार के लोग एक ही बाइक पर रतिया से अपने गांव की तरफ  जा रहे थे तो गांव हमजापुर के पास एक वाहन के साथ सीधी टक्कर हो गई।

इस टक्कर में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य युवक ने फतेहाबाद की अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मृतकों की पहचान गांव कुक्कड़ावाली के विक्रम सिंह पुत्र शेर सिंह तथा उसके रिश्तेदार प्रह्लाद सिंह पुत्र जगदीश कुमार निवासी थिरवी व सचिन पुत्र रण सिंह निवासी बैजलपुर से हुई है, जबकि घायल में विकास पुत्र शेर सिंह निवासी कुक्कड़ावाली शामिल है। 

घायल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिसे चिकित्सकों ने रैफर कर दिया है। बताया जाता है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और एम्बुलैंस के सहयोग से दुर्घटना में सभी घायलों को उपचार के लिए फतेहाबाद भेज कर दिया था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static