करंट से 3 की मौत, लटकते तारों की चपेट में आई बोरिंग मशीन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 08:54 AM (IST)

नारनौल: नारनौल में एक बोरिंग मशीन लटकते हुए बिजली के तारों से टच हो गई। इस हादसे में करंट लगने से मशीन पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 4 अन्य लोग झुलस गए। आसपास के लोगों ने सभी को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। बाद में एक की गंभीर अवस्था के चलते उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है। गांव महरमपुर में बने एक बोर की सफाई करने के लिए 4 लोग एक बोरिंग मशीन की गाड़ी में बैठकर जा रहे थे।

जब मशीन महरमपुर गांव के पास पहुंची तो अल सुबह के समय अंधेरा होने तथा बिजली के तार नीचे होने के कारण मशीन बिजली के तारों से छू गई, जिसके कारण मशीन में करंट आ गया, जिस कारण बोरिंग मशीन की गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे में करंट से झ़ुलसा एक व्यक्ति, इसके साथी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static