हरियाणा में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, नीलगाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 02:56 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल-मोहना मार्ग पर डाडोता गांव के मोड़ के निकट नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार में सवार चार दोस्तों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन है। चांदहट थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर 174 सीआरपीसी की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। 

PunjabKesari

कार के उड़े परखच्चे 

चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सुमित ने बताया कि वह गुरुग्राम से कंप्यूटर का कोर्स कर रहा है। बुधवार की देर शाम अलावलपुर का रहने वाला उसका साथी 20 वर्षीय पुनीत, 20 वर्षीय हन्नी व जनौली गांव निवासी 21 वर्षीय विपिन कार से फरीदाबाद से मोहना गांव होते हुए अलावलपुर गांव जा रहे थे। गाड़ी को पुनीत चला रहा था। लेकिन जैसे ही उनकी कार डाडोता गांव के मोड़ पर पहुंची तो अचानक एक नीलगाय उनकी गाड़ी के सामने आ गई। नीलगाय को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में सवार चारों को गंभीर चोटें आई। 

PunjabKesari

दुर्घटना को देख वहां आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और उन्हें आनन-फानन में कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने पुनीत, हन्नी व विपिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।  पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static