कहासुनी में 3 दोस्तों ने मिलकर अपने ही तीन दोस्तों को मार दिया चाकू, दो युवकों को काबू कर पुलिस कर रही पूछताछ
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 04:19 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : शहर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के सिटी थाने से लगे ओल्ड बस स्टैंड पर सोमवार देर रात 6 दोस्तों के भी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसके बाद तीन दोस्तों ने मिलकर अपने तीन दोस्तों को चाकू घोंप दिए। जिसके बाद घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिटी थाने से लगते ओल्ड बस स्टैंड पर सोमवार देर रात 6 दोस्तों में भी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसके बाद तीन दोस्तों ने मिलकर मोहित, समीर व तुषार नामक अपने दोस्तों पर चाकुओं से वार करने शुरू कर दिए। मोहित और तुषार के पेट में चाकू मारे गए हैं, जबकि समीर के कान के पास चाकू लगा है। देर रात सभी को पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां समीर को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं मोहित और तुषार का ऑपरेशन किया गया है। तुषार की किडनी में चाकू लगा था, जिसके बाद डॉक्टरों को उसकी जान बचाने के लिए उसकी किडनी तक निकालनी पड़ी।
वहीं पुलिस की मानें तो देर रात उन्हें चाकू चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सिटी थाने के डीएसपी डॉ रविंदर सिंह की मानें तो घटना की सूचना पर वो खुद भी मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने मामले को दो आरोपियों को भी कब्जे में लिया है, जिनसे पूछताछ अभी जारी है। पुलिस का दावा है की जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)