Ambala : आयुष विभाग में फटा स्टीमर, दो महिला कर्मियों सहित तीन लोग घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 12:22 PM (IST)

हरियाणा डेस्क. हरियाणा के अंबाला से आयुष विभाग में एक स्टीमर फटने की घटना सामने आई है, जिसमें दो महिला कर्मियों सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। मरीज के उपचार के लिए भांप बनाने के लिए स्टीमर शुरू किया था। अधिक दबाव के कारण अचानक से स्टीमर फटा है। इस स्टीमर की मदद से भांप और दवा के मिश्रण से मरीज को सेंका दिया जाता था।  


बता दें स्टीमर के अंदर का दबाव अत्यधिक बढ़ गया, जिससे वह फट गया। इस हादसे के बाद गर्म पानी महिला कर्मियों पर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब स्टीमर के फटने की घटना हुई है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार का हादसा काफी गंभीर है। 


प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा मानकों की अनुपालना की आवश्यकता पर जोर दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static