ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के सरगना सहित 3 सदस्यों को पुलिस ने किया काबू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 11:56 AM (IST)

कुरूक्षेत्र (रणदीप रोर): पुलिस कुरूक्षेत्र की डिटेक्टीव स्टाफ ने जिला कुरूक्षेत्र के एरिया में सकिय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 3 सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनसे ट्रांसफार्मर चोरी की दर्जनों वारदातों के खुलासा हुआ है। अब स्टाफ की टीम इस गिरोह की सारी कारगुजारियों और नेटवर्क को खंगालने में लगी है। दरअसल, जिला कुरूक्षेत्र के एरिया में ट्रांसफार्मर चोरी की काफी वारदातें हो गई थी। जिसके लिए जिला पुलिस की अपराध शाखा-1, 2 व डीटेक्टीव स्टाफ को कड़े निर्देष दिये गये थे कि इस प्रकार की वारदात करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। 
PunjabKesari
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरोह के सरगना शाहा हुसैन ने बताया कि करीब एक महीने पहले उन्होने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव कसेरला के एरिया से दो ट्रांसफार्मरों सेे सामान चोरी किया था। उन्होने बताया कि वो दिन के समय गांव में खेतों में जाकर बैठते थे। किसी स्थान को निर्धारित करके रात के समय वो अपनी मोटरसाईकलों पर पहले से निर्धारित स्थान पर खड़ा करके चोरी वारदात को अंजाम देते थे। गाड़ी में सामान को लोड़ करके सामान बेचने के लिए सीधे दिल्ली में ले जाकर सामान को बेच देते थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static