लूटपाट व स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 3 सदस्य काबू, 14 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं आरोपी
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 07:15 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले में चोरी, डकैती व लूटपाट जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिसको लेकर पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी रविंद्र का कहना है कि पुलिस ने कई टीमें बनाई हुई है जिसको लेकर यह अभियान चलाया हुआ है। उसी अभियान के चलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपी 14 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी हत्या, लूटपाट व चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं में शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत से रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि और भी वारदातों का खुलासा हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)