अवैध खनन पर छापेमारी में 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 11:29 AM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव): नारनौल के नांगल चौधरी में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस ने शिंकजा कस दिया है। नांगल चौधरी पुलिस ने सूचना के आधार पर नांगल पीपा के पास कृष्णावती नदी में छापेमारी कर अवैध रूप से खनन में संलिप्त तीन ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को जब्त किया, लेकिन खनन माफिया पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। 

इस बारे एसआई बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें नांगल पीपा की कृष्णवती नदी में बजरी का अवैध खनन होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी टीम के साथ नदी में पहुंचकर घेराबंदी की। 

पुलिस को देख खनन माफिया भागने में कामयाब रहे, लेकिन भागते वक्त अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली वहीं छोड़ गए। हमने कड़ी मशक्कत के बाद तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को इंपाउंड किया है। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static