कुख्यात अपराधी रजत के अवैध होटल को पुलिस ने किया ध्वस्त
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 09:53 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): अपराधियों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाए गए निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई में पुलिस ने वीरवार को कुख्यात अपराधी खेड़ा खुर्रमपुर निवासी रजत के होटल पर बुल्डोजर चलाया। पुलिस के अनुसार रजत ने अवैध कब्जा कर होटल बनाया हुआ था, जिसको ध्वस्त कर दिया गया। आरोपी रजत के खिलाफ लड़ाई, झगड़े, हथियार रखने सहित दस केस गुरुग्राम व रेवाड़ी में दर्ज हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के अनुसार आरोपी रजत निवासी गांव खेड़ा खुरमपुर का स्थायी निवासी है। वह बचपन से ही आवारा किस्म के लोगों के संपर्क में आकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा। लड़ाई-झगड़ा, लोगों में भय उत्पन्न करने और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में लगातार इसकी संलिप्तता रही। आरोपी शातिर एवं चालाक प्रवृत्ति का है और कई बार जेल जा चुका है। उसने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जा कर एक होटल बना रखा है, जिनसे यह अवैध वसूली कर रहा था। वीरवार को फर्रुखनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी के मुजाहिदीन (जूनियर इंजीनियर) के सहयोग से इस अवैध होटल को ध्वस्त किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने घटनास्थल पर मुस्तैद रहकर यह कार्यवाही शांतिपूर्ण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न कराई। इस तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।