दोस्त की हत्या का बदला लेने फिराक में घूम रहे 3 शातिर आरोपी काबू, पहले भी जेल जा चुके हैं ये तीनों
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 05:20 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित) : दोस्त की हत्या का बदला लेने केे लिए फिराक में घूम रहे तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह शातिर आरोपी 20 हज़ार में उत्तर प्रदेश से तीन कंट्री मेड पिस्तौल लेकर गुरुग्राम तीन लोगों की हत्या करने के लिए पहुंचे लेकिन जब तक यह अपने मंसूबों को अंजाम दे पाते उससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने शिकंजा कसते हुए इन आरोपियों को काबू कर लिया।
बता दें कि गुरुग्राम सेक्टर-9 क्षेत्र में युवक की कुछ युवकों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही इन आरोपियों के सर पर बदला लेने का जुनून सवार हो गया। वहीं पहले यह आरोपी उत्तर प्रदेश गए जहां से इन्होंने तीन कंट्री मेड पिस्तौल ली और उसके बाद यह गुरुग्राम पहुंचे।
आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ टमाटर, मनदीप उर्फ मनु और भक्ति लम्बा के रूप में की गई है। पुलिस की मानें तो यह आरोपी पहले भी जेल की सजा काट चुके हैं। फिलहाल अब आरोपियों से गहनता से जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)