3 महिलाएं व 5 युवक गांजे सहित काबू,  गश्त के दौरान सभी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 01:19 PM (IST)

पानीपत(सचिन):  सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी की वारदात को नाकाम करते हुए 3 महिलाओं व 5 युवकों को 106 किलो गांजा (मादक पदार्थ) सहित काबू किया। बरामद गांजा (मादक पदार्थ) की अंतरराष्ट्रीय बाजार मे करीब 11लाख रुपये कीमत बताई जा रही है।

पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि संदिग्ध किस्म की तीन महिलाएं व पांच युवक बैग लिये सिवाह निर्माणाधीन बस अड्डा के पास खड़े है। बैगों मे गांजा (मादक पदार्थ) होने की संभावना है। पुलिस टीम ने महिला सिपाही ज्योति व प्रीति को टीम मे शामिल कर तुरंत मौके पर दंबिश दे आरोपित तीनों महिलाओं व पांचो युवकों को बैगों सहित काबू कर नामपता पुछा तो उन्होने अपनी पहचान कान्ता पत्नी काला व प्रेमो पत्नी मलुक निवासी राक्सेड़ा पानीपत, राजकौर पत्नी अमरजीत निवासी झगौला दिल्ली, मलकीत उर्फ बिल्लु पुत्र गुरमेज निवासी बसाड़ा, गुरमेज पुत्र मलुक, गुरुदास पुत्र नानक  निवासी राक्सेड़ा, गुरमीत पुत्र चरण सिंह निवासी गढी नवाब पानीपत व निशान पुत्र बलविन्द्र निवासी नलीपार करनाल के रुप मे बताई। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर पुलिस टीम ने नियमानुसार आरोपितों के बैंगो की तलाशी ली तो बैगों से गांजा (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। 

कान्ता के बैग से टेप से लिपटे हुये गांजे के 2/2 किलो के 6 पैकेट, प्रमो के बैग से 12 किलो, राजकौर के बैग 12 किलो, गुरमेज के बैग से 2/2 किलो के 7 पैकेट, निशान के बैग से 14 किलो, गुरदास के बैग से 14 किलो, गुरमीत के बैग से 14 किलो व मलकीत उर्फ बिल्लु के बैग से 14 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 106 किलो पाया गया। बरामद गांजा (मादक पदार्थ) को पुलिस कब्जा मे लेकर गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ थाना औधोगिक सेक्टर-29 मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मकुदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static