ऐलनाबाद घग्गर नदी में डूबे 3 युवक, नहाने के दौरान गहराई में जाने से गई जान

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 02:08 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : ऐलनाबाद के गांव ठोबरिया के पास से गुजर रही घग्गर नदी में नहाने गए तीन बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों के नहर में डूबने की सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

हालांकि दो बच्चों की मौत कल देर शाम को ही हो गई थी और दोनों बच्चों के शवों को कल ही बाहर निकाल लिया गया था। एक बच्चे का शव पुलिस ने आज बाहर निकाला है। पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


तीनों में थे दो सगे भाई

तीनों बच्चों के नाम जसप्रीत सिंह 15 साल , गुरप्रीत सिंह 12 साल और गजन सिंह 14 साल के बताए गए है। जसप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह दोनों सगे भाई है और गजन सिंह उनका रिश्तेदार है। तीनों बच्चों का परिवार मजदूरी करता है। इस घटना के बाद से दोनों ही परिवारों के चिराग बुझ गए है जिस वजह से दोनों ही परिवारों के घरों में मातम छा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। 

मृतक जसप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के पिता गुरदेव सिंह ने बताया कि उनके दोनों बच्चे अपने एक साथी के साथ घग्गर नदी में नहाने के लिए गए थे कि तभी उनके पास फोन आया कि तीनों बच्चे नहर में डूब गए है। तीनों बच्चों के कपड़े नहर के बाहर मिले है। मृतक गजन सिंह के पिता गुरदास सिंह ने बताया कि उसकी बहन ने उसको फोन कर बताया कि उसका बेटा गजन सिंह भी घग्गर नदी में नहाने के लिए गया हुआ है। वहीं पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को कल सूचना मिली थी कि घग्गर नदी में नहाने के लिए तीन बच्चे गए हुए थे और नहाते समय तीनों बच्चे नहर में डूब गए है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static