फोन झपटमारी को अंजाम देने वाले 3 युवक काबू, 6 मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 12:01 PM (IST)

पानीपत(सचिन): सीआईए-वन पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान संद्विगध किस्म के तीन युवक को पकड़ा है।  तीनो युवकों को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने करीब 20 दिन पहले सैक्टर-29 में फैक्टरी से पैदल घर जा रहे एक श्रमिक से फोन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा है।  

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया पकड़े गए आरोपितों की पहचान अंकुश पुत्र सुरेश, अर्जून पुत्र पाल व प्रवीन पुत्र चंद्रभान निवासी नलवा कॉलोनी ऊझा गेट पानीपत के रूप में हुई। फोन झपटमारी की अन्य वारदातों बारे गहनता से पुछताछ करने के लिए तीनों आरोपितों को माननीय न्यायालय से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ की। आरोपितों  के कब्जे से उक्त 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static