नशे की लत को पूरा करने के लिए देता था चोरी की वारदात को अंजाम, 5 वारदातों का खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 08:31 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी कर बेचने वाले एक आरोपी को गुड़गांव की सोहना अपराध शाखा ने काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान नूंह के गांव बाई निवासी साहिब के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने रायपुर नाके से काबू किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि वह नशा करने का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह अकेली खड़ी बाइकों को टारगेट करता था। रेकी कर पहले पूरे क्षेत्र को देखता था और बाद में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पांच वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की पांच बाइकों को भी बरामद किया है। आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने सदर गुड़गांव थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 9 अक्टूबर को सेक्टर-48 से अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाइक चोरी कर ली। इस मामले को जांच के लिए अपराध शाखा सोहना को सौंपा गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए ही अपराध शाखा ने आरोपी को काबू किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।