चरखी दादरी में 30 वर्षीय युवक की गोलियां मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई हत्यारों की तस्वीरें(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 04:28 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेंद्र): जिले के गांव कासनी में सोमवार को बाइक सवार 3 युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपियों को मृतक युवक के चाचा ने पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी बाइक छोड़कर भागने में कामयाब हो गए।

 

मृतक के चाचा ने आरोपियों का पीछा किया तो बाइक छोड़कर हुए फरार

 

सरेआम हुई गोलीबारी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। तस्वीरों में युवक पर गोलियां बरसाने के भागते हुए बदमाशों को साफ देखा जा सकता है। जैसे ही मृतक के चाचा ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे बाइक से नीचे गिर गए। उसके बाद आरोपी बाइक छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। चरखी दादरी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों की धरपकड़ में दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static