ग्रुप डी की 38 हजार और 7 हजार पुलिस की नौकरियां निकाली जाएंगी: सीएम

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 01:45 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि अगले एक माह में ग्रुप डी की 38 हजार नौकरियां निकाली जाएंगी और 7 हजार पुलिस की नौकरियां विज्ञपित की जाएंगी। उन्होंने जींद के छातर गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा के साथ-साथ यहां ग्राम सचिवालय के लिए 30 लाख रुपए, पशु अस्पताल की चार दिवारी बनाने, गांव में सीवरेज व गंदे पानी निकासी की नाली की परियोजना पर 2 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने छातर को महाग्राम विकास योजना में शामिल करने की घोषणा करते हुए सीवरेेज व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि देने की बात स्वीकार की।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा अपने जींद के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन छातर गांव में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री ने इस गांव में अलेवा में बनने वाले नए बस अड्डे का नींव पत्थर रखा जिसपर तीन करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार पेगां गांव में चालक प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास किया। इस पर 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए छातर से लोधर, माण्डी से कमालपुर सडक़ को बनवाने की बात स्वीकार की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static