सरपंच पद के चुनाव में फर्जी मतदान करने के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार, पहुंचे जेल

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 04:20 PM (IST)

पानीपत(सचिन):  समालखा के गांव  ढोडपुर में जनवरी 2016 में हुए पंचायत चुनाव में फर्जी वोट बनाने के मामले में पुलिस ने दो महिला और दो वक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। समालखा पुलिस ने जनवरी 2016 में 65 वोटरों के अतिरिक्त वर्तमान और पूर्व सरपंच सहित बीएलओ के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

जानकारी देते हुए एसएचओ अंकित नांदल ने बताया जनवरी 2016 में ढोडपुर पंचायत के सरपंच पद के पूर्व प्रत्याशी संदीप पुत्र देवी सिंह ने शिकायत दी थी की 17 जनवरी, 2016 को हुए पंचायत चुनाव में था। उसका आरोप था कि उसके प्रतिद्वंदी ने फर्जी वोट के सहारे जीत हासिल की थी। संदीप ने बताया गांव के 21 नाबालिग, 26 डबल और पांच बाहर रहने वालों सहित सात गलत राशन कार्ड सहित फर्जी दस्तावेज तैयार कर सभी के वोट बनवाए थे। फर्जी वोटों के कारण उनकी हार हो गई थी। 

फर्जी वोट बनवाने वालों में चुनाव के समय नाबालिग युवती सहित 28 महिलाएं शामिल है। संदीप के अनुसार ऐसी महिलाएं भी वोटर लिस्ट में हैं। जो शादी होने के बाद गांव से चली गई। कई ऐसे लोग हैं जो परिवार सहित गांव से बाहर समालखा, बहादुरगढ़, दिल्ली आदि जगहों पर रहने लगे। आरोपितों के खिलाफ सारे दस्तावेज इकट्ठाकर उसने सुबूत पुलिस को दिए है। 

एसएचओ अंकित नांदल ने बताया संदीप की शिकायत पर जांच कर फर्जी वोट बनाने के मामले में महाबीर पुत्र रिशाल सिंह, चंद्रपति पत्नी महाबीर जोकि लाइन पार नारायणा रोड समालखा को सोमवार जेल भेज दिया है। वही मंगलवार को राम निवास पुत्र फूल सिंह, सविता पत्नी राम निवास जोकि बहादुरगढ़ को भी जेल भेज दिया है। बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बाकि बचे आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static