हवाई फायर करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 07:57 PM (IST)

बावल-रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : जिले में पुलिस ने हवाई फायर करने व मारपीट करने के मामले में गांव खिजूरी के प्रदीप, आनंदपुरी के मनीष, भादौज के नितेश व प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के गांव रसियावास निवासी किसान मंजीत ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह 14 नवंबर को अपने साथियों के साथ कार में बैठकर दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने हरसौली जा रहे थे।

इसी दौरान हरसौली फाटक पर कार में सवार रेवाड़ी के गांव खिजूरी के प्रदीप व काला मिले थे। उनका उनसे साइड को लेकर झगड़ा हो गया। उस समय तो मामला निपट गया, लेकिन अगले दिन मनजीत अपने साथी जतिन, कृष्ण, संदीप, नरेन्द्र, बिरेन्द्र के साथ खेत में बैठे थे। तभी स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर हांडा, बच्चू, दीवान व काला आए और उन पर सीधे फायरिंग कर दी। वे जैसे-तैसे जान बचाकर खेतों में भाग गए। लेकिन भागते समय बिरेन्द्र व कृष्ण को उन्होंने पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटा। इस मामले में एक आरोपी खिजूरी निवासी दिनेश के पहले गिरफ्तार होने के बाद अब उक्त चार आरोपियों को काबू किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static