सिकंदर गैंग के 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 12:01 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी पुलिस ने सिकंदर गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जमावड़ी निवासी अजय, अनूप व रामपुरा निवासी भरथा व साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को उमरा रोड़ पर नहर के पास से काबू किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

बता दें कि 3 अगस्त को पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे प्रमोद उर्फ रजत व नवदीप उर्फ अंकुर को काबू किया था। प्रमोद व नवदीप ने रिमांड के दौरान अजय, अनूप, भरथा व साहिल का उनकी गैंग में शामिल होने की बात कबूली थी। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रमोद व नवदीप के पास से 6 पिस्तौल व 31 कारतूस, बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुए किए थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि सिंकदर फौजी ने उन्हें ये हथियार उपलब्ध करवाए थे।


प्रदीप जमावड़ी की हत्या का बदला लेने के लिए की थी प्लानिंग

सिकंदर फौजी प्रदीप जमावड़ी का नजदीकी था। काला बड़ाला ने हिसार में प्रदीप जमावड़ी व उसकी मां की हत्या की थी। जिसका बदला लेने के लिए कुछ महीने पहले सिकंदर फौजी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर काला बड़ाला की हत्या को अंजाम दिया था। फौजी का अंदेशा था कि प्रदीप जमावड़ी की हत्या में संजू यादव का भी हाथ था इसलिए वह इसकी भी हत्या करवाना चाहता था।


संजू यादव की करनी थी हत्या 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हिसार में संजू यादव की हत्या को अंजाम देना था। इसके लिए आरोपित संजू की कई दिनों से रेकी भी कर रहे थे। आरोपियों ने इसके लिए हिसार में किराए पर कमरा भी लिया था। वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपित पुलिस की हत्थे चढ़ गए।


सिकंदर फौजी अपने नाम से बनाना चाहता था नई गैंग

वारदात को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार किए गए आरोपितों को सिकंदर फौजी ने हथियार उपलब्ध करवाए थे। सिकंदर अपने नाम से नया गैंग खड़ा करना चाहता था। इसके लिए वह नई उम्र के युवाओं को अपनी गैंग में शामिल कर रहा था। सिकंदर युवाओं को पैसे का लालच देकर अपनी गैंग में शामिल करता था। ऐसे युवा जल्द पैसे कमाने के लालच में ऐसे काम करने को तैयार हो जाते थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static