नशा मुक्ति केंद्र से लौटने के 4 दिन बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 11:29 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): जिंदगी के नशे की गर्त में जाने के बाद वापसी का रास्ता इतना आसान नहीं होता। जगदीश कॉलोनी में स्थित माता मंदिर के पास देर शाम एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक लंबे समय से नशे का आदी बताया जा रहा है व नशामुक्ति केंद्र में उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। 

मृतक की मां सुनीता ने पुलिस को बयान दिए हैं कि उसका 23 वर्षी बेटा कशिश नशा करता था और पिछले कुछ दिनों से नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। 4 दिन पूर्व ही उसे नशा मुक्ति केंद्र से घर लाया गया था। जिसके बाद से वह परेशान रहता था।

सुनीता ने बताया कि रविवार शाम को युवक ने घर में ही स्थित एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजनों कशिश को देखने कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था। पुलिस ने मृतक की मां के बयान दर्ज कर मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static