शादी में भात भरने गया था परिवार, वापस लौटे तो युवक को इस हालत में देख दंग रह गए परिजन
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 08:49 AM (IST)
कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : कुरुक्षेत्र के कस्बा शाहबाद मारकण्डा के निकटवर्ती गांव रावा में 16 वर्षीय छात्र ने घर में अकेले फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी अनुसार घटना के समय घर पर कोई नहीं था। परिजन अम्बाला जिले के घसीटपुर गांव में रिश्तेदारी में भात भरने के लिए गए हुए थे। जब वे लौटकर आए तो परिजनों ने निखिल को कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मृतक की पहचान निखिल कुमार (16) पुत्र जयपाल निवासी रावा के रूप में हुई है। वह गांव के ही सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। इस सम्बन्ध में परिजनों का कहना है कि निखिल पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में था। यह चिंता उसकी जान लेने की वजह बन सकती है। निखिल के बड़े भाई पंकज कुमार (21) ने बताया कि 3 दिसंबर को पूरा परिवार घसीटपुर गांव में बुआ के बेटे की शादी में भात भरने गया हुआ था। निखिल का उसी दिन स्कूल में पेपर था, इसलिए वह घर पर ही रुक गया। 4 दिसंबर को गांव के युवक आर्यन ने फोन पर निखिल के पिता को फांसी लगाने की सूचना दी। परिवार तुरंत घर लौटा, जहां निखिल कपड़े के फंदे के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। पंकज ने बताया कि निखिल कई दिनों से पढ़ाई के दबाव में था। उन्होंने शक जताया कि यही तनाव आत्महत्या की वजह बना होगा। पुलिस ने मामले में इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
निखिल ने शादी में जाने से किया था इंकार
परिजनों के अनुसार निखिल को शादी में जाने के लिए बहुत समझाया गया, लेकिन उसने पेपर का हवाला देते हुए मना कर दिया। हालांकि, जिस दिन परिवार गया, उस दिन निखिल स्कूल नहीं पहुंचा। अगली सुबह भी वह केवल कुछ मिनट के लिए स्कूल गया और वापस लौट आया। यह जानकारी स्कूल शिक्षकों से मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)