46 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या, ट्यूबवेल पर बने कमरे में मिला शव, जांच शुरू

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 03:18 PM (IST)

इंद्री (मेन पाल): शहर के गांव बढ़ेड़ी में एक व्यक्ति ने खेत की ट्यूबवैल के बने कमरे में आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। 
 
जानकारी के अनुसार बढ़ेड़ी निवासी राम सिंह के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के साथ उसका लेनदेन का मामला बताया जा रहा है। इसके चलते वह व्यक्ति राम सिंह को काफी समय से प्रताड़ित कर रहा था। इससे तंग आकर राम सिंह ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।  

इस मामले पर थाना प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि गांव बढ़ेड़ी में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static